. लखनऊ से आई सीआईबी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एजेंट गिरफ्तार
. बरामद हुए 19 ई. टिकटए रेड चिली सॉफ्टवेयर की मदद से बनता था टिकट
वाराणसी। लखनऊ सीआईबी व कैंट आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर शुक्रवार को चोलापुर स्थित टीसोरा क्षेत्र से 19 ई. टिकट के साथ एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। मौके से लैपटॉप और मोबाईल फोन भी बरामद हुआ। कार्रवाई के दौरान सॉफ्टवेयर ष्रेड चिलीष् से टिकट बुकिंग करने की पुष्टि भी हुई। गिरफ्तार एजेंट सुनील कुमार प्रजापति का रेलवे एक्ट की धाराओं में चालान कर दिया। जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अनूप सिन्हा ने बताया कि चोलापुर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बिक्री की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर उप निरीक्षक अशोक व आरक्षी सुमित सिंह तथा लखनऊ सीआईबी टीम ने वहां ट्रेवल सेंटर पर छापा मारा। मौके से 19 ई. टिकट मिले। जबकि दो लाख 34 हजार रुपए तक की बुकिंग का रिकॉर्ड भी मिला। आरोपी ने सॉफ्टवेयर से टिकट बनाने की बात स्वीकार की है।
More Stories
CM योगी ने शहीद जवान गणेश यादव को दी श्रद्धांजलि, 50 लाख आर्थिक सहायता
यूपी बजट : पूर्वांचल को मिले 300, अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट को 101 करोड़
उत्तर प्रदेश में इस तारीख तक खुलेंगे प्राथमिक विद्यालय!