लखनऊ। प्रदेश में कक्षा छह से 8वीं तक के उच्च प्राथमिक स्कूलों को 10 फरवरी और कक्षा एक से पांच तक के प्राथमिक स्कूलों को एक मार्च से खोला जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से उच्च प्राथमिक स्कूलों को खोलने की गाइड लाइन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थितियों का आंकलन कर स्कूल जल्द खोलने के निर्देश पहले ही दे दिए थे।
उल्लेखनीय है कि परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक सत्र 2020-21 का संचालन 31 मार्च तक होता है। एक अप्रैल से नया सत्र संचालित किया जाएगा। जब स्कूल खुलेंगे तो वहां कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क से लेकर सैनिटाइजेशन आदि सभी का खास खयाल रखना होगा।
बच्चों के स्कूल में प्रवेश के समय उनका तापमान जांचा जाएगा और कोविड संबंधी हर गाइडलाइन को मानना होगा। बता दें कि कई अन्य राज्यों की तरह कोरोना के मामले कम होने के बाद यूपी में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं चल रही हैं। स्कूलों में इस समय बोर्ड के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं भी चल रही हैं।
More Stories
CM योगी ने शहीद जवान गणेश यादव को दी श्रद्धांजलि, 50 लाख आर्थिक सहायता
यूपी बजट : पूर्वांचल को मिले 300, अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट को 101 करोड़
चोलापुर में अवैध रेल टिकट कारोबार का भंडाफोड़