वाराणसी। बनारस की रहने वाली मॉडल पाखी सिंह 10 मार्च को हलद्वानी (उत्तराखंड) के डॉ दीपक जोशी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मॉडल पाखी ने साल 2017 में थाईलैंड में आयोजित मिस इण्डिया पैसेफिक की विजेता रहीं हैं।
पाखी ने बताया कि 10 नवबंर 2019 को बनारस में ही दोनों ने मंगनी थी. इसके बाद 2020 में शादी होने वाली थी, लेकिन कोरोना संकट के कारण पाखी ने अपनी शादी को टाल दिया था।
कोरोना संकट खत्म होने के बाद पाखी और दीपक उत्तराखंड की हसीन वादियों में सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ थामेंगे। इसके पहले वाराणसी में 4 मार्च को हल्दी मेंहदी का आयोजन होगा। दोनों की शादी एक ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ है। संगीत और शादी दोनों उत्तराखंड में होगी। शादी के बाद दोनों ‘दीपाखी’ के नाम से जाने जायेंगे।
जन संदेश टाइम्स/मनोज कुमार गुप्ता
More Stories
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती पुरस्कार की घोषणा
वाराणसी के सात लेखकों को 2019 का ‘साहित्य सम्मान’
जीवनदीप में कैनवस क्रिकेट स्पर्धा का आगाज, व्यवहारिक के साथ सैद्धांतिक ज्ञान जरुरी : डॉ राठौर